पुरुलिया : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में यूपी के साधुओं की पिटाई मामले में अब तक 12 लोग गिरफ़्तार किए गए हैं. दरअसल, गंगासागर की यात्रा पर निकले तीन साधुओं की शुक्रवार को पुरुलिया जिले के काशीपुर में ग्रामीणों ने बुरी तरह पिटाई कर दी गई थी. पुरुलिया जिला पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों पर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर साधुओं को घेर कर हमला करने का आरोप है. अब इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना को महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं के साथ हुई मॉब लींचिंग की घटना की तरह देखा जा रहा है.

बता दें कि यूपी से बरेली के विसरतगंज सोमेश्वर धाम स्थित मुरलीदास आश्रम के साधु सुनील गोस्वामी, मधुरनाथ गोस्वामी एवं प्रमोदनाथ गोस्वामी एक रसोइया के साथ किराये की बोलेरो कार से गंगासागर जा रहे थे. झारखंड की राजधानी रांची से जब यह कार पुरुलिया जिला के काशीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरांगडीह गांव पहुंची, तो कुछ लोगों ने साधुओं को दानस्वरूप कुछ रुपये दिए. कुछ लोगों ने सलाह दी कि नजदीक का ईंट भट्ठा मालिक दान दे सकता है. इसके बाद साधुओं ने गांव की तीन लड़कियों से ईंट भट्ठा मालिक का पता पूछा.

हिंदी नहीं समझने या किसी और बात पर लड़कियां डर कर भाग गयीं. लड़कियों ने आसपास में अफवाह फैला दी कि कार से बच्चा चोर घूम रहे हैं. इसके बाद ग्रामीण जुट गए. ग्रामीण सड़क से कार को लेकर नजदीक के काली मंदिर ले गए और वहां साधुओं की बेरहमी से पिटाई करने लगे. साधुओं का भगवा वस्त्र फाड़कर उन्हें निर्वस्त्र तक कर दिया. साधु गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन उनकी बात कोई सुनने को तैयार नहीं था. ग्रामीणों के शोरगुल में साधुओं की आवाज दब गई. तब तक पुलिस को सूचना मिल गई थी. पुलिस साधुओं को भीड़ से निकालकर थाना ले आई.

 

 

Share.
Exit mobile version