रांची : शिकोकाई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी(इमा) के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 20 और 21 अप्रैल को 11वीं इमा कप रांची जिला कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इस चैंपियनशिप की मेजबानी बहू बाजार स्थित बिशप स्कूल कर रहा है. स्कूल की ओर से प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दी गई है. इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय चलने वाली इस प्रतियोगिता में रांची के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों के खिलाड़ी भाग लेंगे. इस चैंपियनशिप में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह के जमानत पर बोली कल्पना, सत्य और संघर्ष की हुई जीत, तानाशाही ताकतों का ध्वस्त शुरु

इसे भी पढ़ें: सुखदेवनगर इलाके में ड्रग्स कारोबारियों को चिन्हि्त कर करें कार्रवाई, हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

इसे भी पढ़ें:बोकारो डीएसओ से की थी अभद्रता, पुलिस ने तीन मनचलों को दबोचा, एक फरार

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की 11वीं लिस्ट, भागलपुर से अजीत शर्मा और आंध्र प्रदेश के कडपा से शर्मिला रेड्डी को टिकट

इसे भी पढ़ें:BIG NEWS : देशभर में 15 अप्रैल से कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस होगी बंद, आदेश जारी

Share.
Exit mobile version