रांची : जेवीएम श्यामली के 11वीं कक्षा के छात्र ईशान आर्यन अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ईशान के परिजनों के अनुसार एग्जाम का पहला ही पेपर खराब जाने की वजह से ईशान तनाव में था. रांची के पंडरा थाना क्षेत्र के हेहल सहदेव नगर के रहने वाले संजय सिंह के 17 वर्षीय बेटे ईशान आर्यन ने शुक्रवार की सुबह 4 बजे अपने ही कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. ईशान के पिता संजय सिंह के अनुसार उनका बेटा ईशान रांची के जेवीएम श्यामली का छात्र था और 11वीं की परीक्षा दे रहा था. गुरुवार को ईशान का पहला पेपर फिजिक्स का था. एग्जाम देकर लौटने के बाद ईशान ने अपने पिता को यह बताया था कि उसका पेपर खराब गया है.
खाना खाने के बाद ईशान अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था. सुबह जब वह उठे तो उन्होंने देखा कि ईशान अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटका पड़ा है. आनन-फानन में ईशान को जीवित समझ रांची के रिम्स अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद ईशान को मृत घोषित कर दिया. ईशान के पिता ने उसके आत्महत्या की जानकारी पंडरा ओपी को नहीं दी थी. हालांकि रिम्स में बरियातू पुलिस की एक टीम तैनात रहती है, जिसके द्वारा शुक्रवार की दोपहर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई. ईशान के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. रिम्स में ईशान के शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया.