रांची : झारखंड प्रशासनिक सेवा के 117 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. इश संबंध में कार्मिक विभाग ने मंगलवार की रात अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार सुरजीत कुमार सिंह को लातेहार का डीडीसी बनाया गया है. वहीं सतीश चंद्रा साहेबगंज के डीडीसी बने है.
Notification-no.-693-dt-30.012024
इसे भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal, 31 January 2024 : मेष से लेकर मीन तक जानें सभी राशियों का राशिफल