धनबाद : जिला में हीरापुर स्थित हिंदू मिशन अनाथालय में महानायक डॉ राम मनोहर लोहिया की 114वीं जयंती मनायी गई. रविवार की सुबह 11 बजे अनाथ आश्रम के बच्चों ने केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में बच्चों को भोजन, रंग-गुलाल व चॉकलेट से सम्मानित कर आपसी सौहार्द एवं प्रेम श्रद्धा से होली मनाने की बात कही.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य व शहर में लगे आचार संहिता को देखते हुए कार्यक्रम को सादे एव सरल तरीके से अनुशासन के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में जननायक डॉ राम मनोहर लोहिया ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष विकराल, जेएमएम  के देबू महतो, यादव महासभा के अध्यक्ष राम नरेश यादव, तेली महासभा अध्यक्ष सहित राम उग्रह शर्मा, पप्पू यादव, अनिल यादव, शिव शंकर, प्रदीप, सुमित सहित दर्जनों लोगों ने जननायक को श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें : आज होगा होलिका दहन, 26 को मनेगी होली, हर ओर फैली है खुमारी

ये भी पढ़ें : केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आतिशी सिंह का बयान, कहा- सीएम ने जेल से भेजे निर्देश, दिल्ली का कोई काम नहीं रुकेगा

ये भी पढ़ें : WhatsApp में आया कमाल का फीचर, हर किसी को था इसका इंतजार, अब नहीं होगी कोई परेशानी

ये भी पढ़ें : विदेश मंत्री जयशंकर ने चीनी दावों को किया खारिज, कहा- अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा है, क्योंकि यह भारत का हिस्सा है

Share.
Exit mobile version