Joharlive Team
रांची : लॉकडाउन में बाहर फंसे मजदूरों को उस वक्त राहत मिली जब झारखंड सरकार के आग्रह के बाद केंद्र सरकार ने मजदूरों को लाने की अनुमति दी. केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद हैदराबाद में फंसे झारखंड के 1124 मजदूरों को पहले खेप में ट्रेन के माध्यम से रात 11 बजे रांची लेकर आयी है. इस दौरान मजदूरों के खाने पीने से लेकर उसके घर तक जाने की पूरी व्यवस्था झारखंड सरकार ने की. इससे पूर्व सभी का फूल देकर स्वागत किया गया और थर्मल स्क्रेनिंग किया गया। मजदूरों को उसके घर तक भेजने के लिए सरकार ने 60 बसों की व्यवस्था की है. मजदूरों की वापसी हेमंत सरकार की अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन हटिया स्टेशन पहुंचे थे और पूरी व्यवस्था का निरीक्षण किया. मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये थे.