Joharlive Team

पाकुड़ : आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभुकों को लाभांवित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने सभी को आयुष्मान भारत योजना का गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसी के तहत जिले के सभी 330 प्रज्ञा केंद्रों (कामन सर्विस सेंटर) में आयुष्मान भारत योजना का गोल्डेन कार्ड निर्गत करने के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।
मंगलवार को आयोजित शिविर में विभिन्न प्रखंडों के 11,228  लाभुकों को गोल्डेन कार्ड निर्गत किया गया। जिला प्रशासन ने आम जनों से अपील की है कि अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर गोल्डेन कार्ड प्राप्त करें।
जिले के सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को आमजनों को आयुष्मान भारत योजना का मुफ्त गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। गोल्डेन कार्ड के लिए प्रज्ञा केंद्र को कोई राशि भुगतान नहीं करना है। पूर्व में प्रज्ञा केंद्र संचालकों द्वारा जो तीस रूपए बतौर शुल्क लिया जाता था। उसे सरकार ने वहन करने का निर्णय लिया है। आम जन को प्रज्ञा केंद्र संचालकों द्वारा अब गोल्डेन कार्ड मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है।

Share.
Exit mobile version