Joharlive Team
रामगढ़। जिले में बालू तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने बालू लदे तीन हाइवा समेत 11 वाहनों को जब्त कर लिया।
पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोए ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के गोला थाना क्षेत्र और मुरी थाना क्षेत्र के बीच बालू की अवैध तस्करी की शिकायत लगातार मिल रही थी। वाहनों के द्वारा गोला के विभिन्न इलाकों में बालू का स्टॉक किया जा रहा है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कहा कि गोला थाना इंस्पेक्टर संजय गुप्ता एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की मदद से तीन हाइवा और 8 टर्बो ट्रक को रोक कर जब्त कर लिया गया है।
श्री सोए ने बताया कि सभी वाहन के चालकों के पास ना तो चालान थे और ना ही वे लोग घरेलू निर्माण के लिए इसकी ढुलाई कर रहे थे। इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले में अनुसंधान जारी है।