रांचीः झारखंड की राजधानी रांची से करीब 70 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर सिल्ली में स्थित हिंडाल्को एल्यूमिनियम प्लांट में हादसा हुआ है. सुबह 6.30 बजे के करीब हाई प्रेशर टैंक का पाइप फट गया. इस पाइप से गैस रिलीज होने लगा. जिसकी चपेट में आने से दो सुपरवाइजर समेत 13 मजदूर जख्मी हो गए. प्लांट अस्पताल में घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया. इसके बाद रांची में नेत्र चिकित्सक डॉ गिरजा से जांच कराया गया है.

बता दें 32 केजी प्रेशर का हाई प्रेशर टैंक का पाइप फटा है. इस पाइप के जरिए कास्टिक और बॉक्साइट की प्रोसेसिंग होती है. यह कोई घातक केमिकल नहीं है. उनका दावा है कि पाइप फटने के बाद 11 कर्मियों पर मामूली छींटा पड़ा था. इस हादसे में किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है.

Share.
Exit mobile version