रांची: राजधानी में दुर्गा पूजा को देखते हुए थानेदार समेत पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. बुधवार को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जिला के चार प्रभारी समेत 11 लोगों का तबादला किया है. डोरंडा थाना प्रभारी आनंद किशोर प्रसाद को हटाते हुए जयदीप टोप्पो, बीआईटी मेसरा ओपी प्रभारी रौशन कुमार सिंह को हटाते हुए संजीव कुमार-1, खादगढ़ा टीओपी प्रभारी संजीव कुमार-1 को हटाते हुए दीवाकर कुमार और एदलहातु टीओपी प्रभारी टिंकू रजक को हटाते हुए पूजा विभूति उरांव को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई है. इसके अलावा एएसआई स्तर के पदाधिकारी को अलग-अलग थानों में भेजा गया है.