देवघर: देवघर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों – देवघर, सारठ और मधुपुर में 20 नवंबर 2024 को मतदान होगा. इन विधानसभा क्षेत्रों में 11 लाख 20 हजार 613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल 1245 मतदान केंद्रों पर यह मतदान संपन्न होगा. इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में उपायुक्त (डीसी) विशाल सागर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजीत पीटर डूंगडुंग ने जानकारी दी. डीसी ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का दूसरा चरण होगा, जिसके लिए 22 अक्टूबर को आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है, जबकि नामांकन की स्क्रूटनी 30 अक्टूबर को की जाएगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 1 नवंबर है. मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी.
मधुपुर विधानसभा में 409, सारठ में 376 और देवघर में 460 मतदान केंद्र होंगे, जिससे कुल मिलाकर जिले में 1245 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए एएमएफ (आवश्यकता आधारित सुविधाएं) उपलब्ध कराई जाएंगी. सुरक्षा की दृष्टि से सभी केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की जाएगी. शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने विभिन्न टीमें गठित की हैं. इनमें एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉड टीम) की 33 टीमें, बीएसटी (बूथ स्तरीय टीम) की 12, एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) की 39, एटी (असेसमेंट टीम) की 4, एईओ (अपर निर्वाचन अधिकारी) की 4, और वीवीटी (वोटर वेरिफिकेशन टीम) की 6 टीमें शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, जिले के पांच स्थानों – अंधरीगादर, दर्दमारा, दुम्मा, जयपुर मोड़ और जमुआ में चेक पोस्ट बनाए गए हैं.
चुनाव के दौरान किसी भी आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट नागरिक सी-विजिल ऐप के माध्यम से कर सकेंगे. यह ऐप चुनाव की घोषणा से लेकर मतदान के एक दिन बाद तक सक्रिय रहेगा. नागरिक इस ऐप के जरिए दो मिनट तक का वीडियो या फोटो अपलोड कर आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दे सकते हैं. शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी और शिकायत का समाधान 100 मिनट के भीतर किया जाएगा. प्रेसवार्ता में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, गोपनीय शाखा प्रभारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार और सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी उपस्थित थे.
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
This website uses cookies.