मेक्सिको सिटी: उत्तरी मेक्सिको में एक चर्च की छत ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं 60 से अधिक लोग घायल हो गए. मलबे में करीब 30 लोगों की फंसे रहने की आशंका है. बताया जा रहा कि रोमन कैथोलिक चर्च के बिशप जोस अरमांडो अल्वारेज ने कहा कि टाम्पिको के शहर स्यूदाद मैडेरो में पैरिशियन सांता क्रूज चर्च में कई लोग खाना खा रहे थे कि तभी अचानक चर्च की छत गिर गई. तमुलिपास पुलिस के अधिकारी ने कहा कि छत ढहने के समय लगभग 100 लोग चर्च में मौजूद थे.
पुलिस ने बताया कि नेशनल गार्ड, पुलिस, राज्य नागरिक सुरक्षा कार्यालय और रेड क्रॉस की यूनिट लोगों को बचाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं. पुलिस और बचाव दल ने तत्परता दिखाते हुए 49 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक चार महीने का बच्चा, पांच साल के तीन बच्चे और नौ साल के दो बच्चे शामिल हैं.
इस हादसे के बाद राज्य सुरक्षा प्रवक्ता के कार्यालय ने कहा कि इस हादसे में अभी तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में 60 लोग घायल हुए हैं, जिसमे से 23 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने आगे कहा कि घायलों में से दो की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें: बेकाबू ट्रेलर-डंपर की भिड़ंत, शहीद स्मारक क्षतिग्रस्त