रांची। सोशल मीडिया व्हाट्सअप पर सेक्स चैट कर न्यूड वीडियो बना कर रांची साइबर थाना के डीएसपी सुमित कुमार का वर्दी पहने फ़ोटो दिखा कर ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने इस गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी साइबर डीएसपी सुमित कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि इनकी गिरफ्तारी राजस्थान के अलवर से हुई है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में साहुन उर्फ पहलवान, निसार अहमद, आरिफ, अजर मोहम्मद उर्फ गुट्टा, मोहम्मद साहिद, शाहिद खां, साहिल उर्फ सोदान, वारिस, राहुल उर्फ ठुगगन, इमरान खां और बरकत शामिल है।
इनलोगों के पास से पुलिस ने एक बोलेरो, एक बाइक, एक लैपटॉप और विभिन्न कंपनी के 27 मोबाइल शामिल है।
लड़की बनकर करते है सेक्स चैट, फिर देते है घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार साइबर अपराधी मोबाइल में व्हाट्सएप व बिजनेस अकाउंट व अन्य फोन व फेसबुक अकाउंट महिलाओं के नाम से बनाते हैं। उन पर डीपी में भी महिलाओं की फोटो लगाकर रखते हैं।
व्हाट्सएप अकाउंट में लड़की न्यूड होकर गंदी हरकत करते हुए का वीडियो चलाकर अगले पार्टी को गंदी हरकत करने के लिए उसकाते हैं। इसके बाद संबंधित पार्टी को स्क्रीन रिकॉर्डिंग वीडियो भेज कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देते हैं और ब्लैकमेल करते हुए उनसे पैसे ठगते है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में स्वीकार करते हुए कहा कि इसके लिए गिरोह के लोग लड़की के नाम पर सिम की खरीदारी करते है।
अब तक 80 लाख की ठगी कर चुका है यह गिरोह
पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि यह गिरोह अब तक 80 लाख की ठगी कर चुका है। इसके लिए फेसबुक, व्हाट्सएप एवं अन्य सोशल साइट्स का इस्तेमाल करते हैं। इन साइट्स के माध्यम से साइबर अपराधी सेक्स चैट कर ब्लैकमेल करते हैं।
ओएलएक्स व अन्य सोशल साइट के द्वारा वाहनों के विज्ञापन व फोटो दिखाकर सेना के जवान बनकर कर लोगों से रुपए भी ठगते है।