Joharlive Team
देवघर/रांची। देवघर एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देवघर जिला के जसीडीह और देवीपुर थाना क्षेत्र से 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर एसपी अश्विनी सिन्हा ने इस बात की जानकारी दी कि देवघर के जसीडीह थानांतर्गत ग्राम धावाटांड, राजाडीह और देवीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़कढ़का से कुल ग्यारह साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के पास से 22 मोबाइल फोन, 36 सिम कार्ड, 14 पासबुक, 14 एटीएम, 1 चेकबुक और 30000 रुपया नकद बरामद किया गया है। इस संबंध में एसपी द्वारा बताया गया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीम गठित की गई थी। गिरफ्तार सभी अपराधियों द्वारा वॉलेट और फर्जी कस्टमर केयर बनकर ठगी की जाती थी। गिरफ्तार आरोपियों में 24 वर्षीय रोहित दास, 20 वर्षीय अजीत कुमार दास, 25 वर्षीय रंजीत कुमार दास, 23 वर्षीय उज्ज्वल कुमार दास, 20 वर्षीय राहुल कुमार दास, 40 वर्षीय सनोज दास जसीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि 40 वर्षीय अनिल दास, 35 वर्षीय किसन दास, 22 वर्षीय मिथुन दास, 19 वर्षीय गौतम कुमार दास और 39 वर्षीय संजय दास देवीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।