पटना: बिहार के भागलपुर में एक बार फिर बम विस्फोट की घटना सामने आई है. यह घटना हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी मैदान में हुई, जहां खेल रहे सात बच्चे जख्मी हो गए। इनमें से चार बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, बच्चे खेलते-खेलते एक डब्बे के पास गए और जब उन्होंने उसे उठाकर जमीन पर पटका, तभी विस्फोट हो गया. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इसे दूर-दूर तक सुना गया. घायल बच्चों ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि डब्बे में विस्फोटक पदार्थ था. वहीं, यह भी खबर आ रही है कि किसी व्यक्ति ने वहां बम फेंका था. घायलों में मोहम्मद इरशाद के दो बेटे, मन्नू और गोलू, शामिल हैं, जिनकी स्थिति नाजुक है. चार अन्य बच्चों को भी चोटें आई हैं. सभी को पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति के चलते उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.

घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मन्नू की मां ने कहा, “धमाका इतना तेज था कि हम डरकर बाहर निकले, तो देखा बच्चा खून से लथपथ था.” स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले से वहां बम रखा हुआ था और बच्चों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. हालांकि, घायल बच्चे बार-बार यह बता रहे हैं कि एक व्यक्ति, जो दिल्ली से आया था, ने बम फेंका है. पुलिस और एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

Share.
Exit mobile version