रांची : मंगलवार 14 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड पहुंच जाएंगे. बिरसा मुंडा एय़रपोर्ट पर उतरने के बाद वह रोड शो करेंगे. इसके लिए समय निर्धारित किया जा चुका है. वहीं अलग-अलग चौक-चौराहों पर पीएम के काफिले के स्वागत की जिम्मेवारी बीजेपी नेताओं को सौंपी गई है. राजभवन पहुंचने तक वे 10 चौक से होकर गुजरेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी सरकारी दौरे पर रांची खूंटी और उलिहातू आ रहे है. लेकिन पार्टी के नेता का भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भी भव्य स्वागत हो इसके लिए भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन तक कुल 10 स्थानों पर कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा.
किस नेता को कहां की जिम्मेवारी
- एयरपोर्ट से बाहर कर्पूरी ठाकुर चौक हिनू में हिनू, हिंदपीढ़ी, डोरंडा और नामकुम मंडल के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. इस स्थल के प्रभारी प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा हैं.
- बिरसा चौक के प्रभारी विधायक नवीन जायसवाल हैं जिनके साथ हटिया, धुर्वा, जगन्नाथपुर, मंडल के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.
- अरगोड़ा चौक पर सांसद संजय सेठ के साथ पंडरा और अरगोड़ा मंडल के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.
- भाजपा प्रदेश कार्यालय के पास महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर के साथ महिला मोर्चा की बहने स्वागत करेंगी.
- हरमू चौक पर प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू के साथ हरमू मंडल और प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.
- सहजानंद चौक पर प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव एवं संदीप वर्मा के साथ चुटिया मंडल के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.
- किशोरगंज चौक पर विधायक सीपी सिंह के साथ किशोरगंज और पहाड़ी मंदिर के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.
- रातू रोड चौराहे पर सुखदेव नगर मंडल के कार्यकर्ता प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय के साथ स्वागत करेंगे.
- एलपीएन शाहदेव चौक पर विधायक समरी लाल के साथ गोंदा और कांके मंडल के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.
- मछलीघर के पास रणधीर वर्मा, तिराहा पर निवर्तमान उप महापौर संजीव विजयवर्गीय के साथ अपर बाजार, लालपुर, कोकर, लोअर बाजार और बरियातू मंडल के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.
राज्य के उत्सव में प्रधानमंत्री का आना राज्य का सौभाग्य
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दो दिवसीय झारखंड दौरे पर स्वागत से संबंधित तैयारी को लेकर बैठक संपन्न हुई. जिसमें क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा,बालमुकुंद सहाय,सांसद संजय सेठ,विधायक सीपी सिंह,नवीन जायसवाल,समरी लाल सहित रांची महानगर एवम रांची ग्रामीण जिला में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ,जिला पदाधिकारी,जिला एवम मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा के अध्यक्ष,महामंत्री शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड के लिए 15नवंबर स्वर्णिम दिवस है. यह धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन है, झारखंड का जन्मदिन है और राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस है. उन्होंने कहा कि 15नवंबर को एक साथ कई त्योहार हैं. इस त्योहार को झारखंड वासियों और खासकर जनजाति भाई बहनों के साथ उत्सव मनाने प्रधानमंत्री जी आ रहे हैं. यह झारखंड वासियों केलिए सौभाग्य की बात है.