नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार (2 फरवरी) को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चुनाव पूर्व बजट 2024-25 को मंजूरी दे दी. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में अपना छठा बजट पेश कर रही है. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की कई बड़ी उपलब्धियां गिनाई.
-PM-स्वनिधि से 78 लाख रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को लाभ मिला
-देश में 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया
-मुफ्त राशन से 80 करोड़ लोगों की खाने की चिंता खत्म हुई
-देश के 1.4 करोड़ युवाओं को कौशन भारत मिशन का लाभ मिला है
-पीएम मुद्रा योजना के तहत 30 करोड़ कर्ज महिला उद्यमियों को बांटे गए
-पीएम मुद्रा योजना के तहत 22.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया है
-जनधन खातों के जरिये प्रत्यक्ष लाभ अंतरण से 34 लाख करोड़ रुपये अंतरित किये गये, इससे 2.7 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई
– 2014 के बाद से प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक 1.97 लाख रुपये हो गई है.
-पिछले नौ वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था दसवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.
इन योजनाओं का किसानों को मिला लाभ
-11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला
-4 करोड़ से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा मिला
-5 सालों में दो करोड़ घर बनाने का लक्ष्य
-इस बजट में हमारा 4 जातियों पर फोकस, उन्होंने कहा कि महिला, गरीब, युवा और किसान ही हमारे फोकस में हैं.
-रूफटॉप सोलराइजेशन से एक करोड़ परिवार को प्रत्येक महीने 300 यूनिट निशुल्क बिजली दी गई
-मोदी सरकार में 1 करोड़ लखपति दीदी बनीं
-उड़ान योजना के तहत 517 नये मार्ग जोड़े जाएंगे
-सरकार का कोयला ‘गैसिफिकेशन’ के जरिये प्राकृतिक गैस घटाने का लक्ष्य
-सरकार का जीडीपी को अधिक व्यापक बनाने, बेहतर राजकाज, विकास और प्रदर्शन पर जोर
-देश में 1,361 मंडियों को ई-नाम से जोड़ा जाएगा, मत्स्य संपदा के तहत एक्वाकल्चर दोगुना किया जाएगा
-भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक, डेयरी प्रसंस्करण एवं पशुधन के लिए ढांचागत विकास को