Johar Live Desk : अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 104 भारतीय स्वदेश लौट आए हैं. बुधवार को अमेरिकी मिलिट्री विमान यूएस सी-17 पंजाब के अमृतसर में लैंड किया. इस विमान ने अमृतसर एयरपोर्ट अथॉरिटी से लैंड करने की परमिशन मांगी थी, जिसके बाद उन्हें लैंड करने की मंजूरी दे दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 में 104 भारतीय सवार थे, जिनमें 79 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस विमान से गुजरात के 33, हरियाणा के 33, पंजाब के 30, महाराष्ट्र के तीन, उत्तर प्रदेश के तीन और चंडीगढ़ के दो लोग वापस आए हैं. अमेरिकी सी-17 सैन्य विमान अवैध प्रवासियों को लेकर मंगलवार को टेक्सास से भारत के लिए रवाना हुआ था.
एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक इन लोगों की वैरिफिकेशन की जा रही है. यहां से इमिग्रेशन और कस्टम से क्लियरेंस के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया जाएगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच 27 जनवरी को फोन पर विस्तृत चर्चा हुई थी. प्रधानमंत्री मोदी की आगामी 13-14 फरवरी की वाशिंगटन यात्रा से पहले अवैध भारतीय अप्रवासियों को वतन वापस भेजा गया है.
27 जनवरी को फोन पर हुई बातचीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि भारत अवैध प्रवासियों के निर्वासन के मुद्दे पर ‘वही करेगा जो सही होगा.’ इससे पहले विदेश मंत्री (ईएएम) एस. जयशंकर ने कहा था कि नई दिल्ली अमेरिका सहित विदेशों में ‘अवैध रूप से’ रह रहे भारतीय नागरिकों की ‘वैध वापसी’ के लिए तैयार है.
उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप के पिछले महीने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद अवैध भारतीय प्रवासियों के खिलाफ वॉशिंगटन की यह पहली कार्रवाई है. ट्रंप ने दूसरी बार पदभार संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर जन्मजात नागरिकता को समाप्त करने और अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर सैनिकों को तैनात करने का फैसला किया था.
Also Read : मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटा, एक की मौ’त
Also Read : झारखंड कांग्रेस के सभी मंत्री-विधायक जा रहे दिल्ली, आलाकमान से होगी चर्चा
Also Read : झारखंड में तापमान का उतार-चढ़ाव जारी, 8 फरवरी के बाद फिर गिर सकता है पारा
Also Read : दुकान से घर लौट रहे दो युवक को मा’री गो’ली, बाइक से आये थे दो अपराधी
Also Read : रांची में 102 ASI का तबादला, अधिसूचना जारी
Also Read : कांड करते धराये पांच साइबर क्रिमिनल्स, FB के जरिये करते धोखाधड़ी… जानें कैसे
Also Read :BREAKING : FIITJEE पर रांची में दर्ज हुआ FIR, सैकड़ों छात्रों के फंसे हैं करोड़ों रुपए
Also Read :हवाई अड्डे पर इस हाल में मिला CISF कांस्टेबल… मची खलबली
Also Read :गोंदुलपारा खनन परियोजना के लिए ग्राम सभा का आयोजन
Also Read :Pragati Yatra पर निकले CM नीतीश ने मुंगेर वासियों को दी करोड़ों की सौगात
Also Read :रेलवे टिकट काउंटर में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
Also Read :टेंपो पलटने से बुजुर्ग महिला की गयी जान, 1 की हालत गंभीर
Also Read :दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दोपहर 1 बजे तक 33.16 फीसदी मतदान
Also Read :कुख्यात प्रिंस खान के 4 गुर्गे चढ़े पुलिस के हत्थे, करने वाले थे रेलवे का बड़ा नुकसान
Also Read :शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमरॉव सिंह को स्वास्थ्य मंत्री ने दी श्रद्धांजलि