खूंटी: खूंटी की जनता में लोकसभा चुनाव 2024 में जागरूकता देखा जा रहा है. समय से पहले लाइन में खड़े होकर अपने वोट देने का इंतेजार कर रहे हैं. इन सब के बीच एक ऐसा चेहरा देखा गया, जिनकी उम्र करीब 100 वर्ष है. वृद्ध महिला धीरे धीरे मतदान केंद्र तक पहुंची. जहां सुरक्षाबलों ने वृद्ध महिला को व्हीलचेयर पर बैठा कर मतदान केंद्र के अंदर पहुंचाया और मतदान दिलवाया है. वृद्ध महिला सुरक्षाबलों की मदद से काफी खुश दिखी.
सुबह से लाइन में खड़े होकर कर रहे है खुद के नंबर का इंतेजार
पहले मतदान, फिर जलपान का स्लोगन तो सुना ही होगा. बस इसी दृढ़ संकल्प के साथ खूंटी की आवाम घरों से निकल कर सुबह-सुबह वोट देने मतदान केंद्र पर पहुंच रहे है. यह नजारा है सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स, खूंटी का का. इसे आदर्श बूथ बनाया गया है. मौसम भी मतदान देने में सभी का साथ दे रहा है. झारखंड में पहले चरण का चुनाव शुरू हो गया है. सोमवार को खूंटी लोकसभा के अलावा लोहरदगा, पलामू और सिंहभूम में मतदान होना है.