Munger : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार काे बिहार के मुंगेर जिले में मुंगेर विजय चौक प्रबंध समिति और मुंगेर सेवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में 100 फीट लंबा तिरंगा यात्रा निकाला गया। यात्रा के दौरान भारत की एकता और अखंडता का संदेश दिया गया और आतंकवाद के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ।
यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और युवाओं ने भाग लिया।यात्रा की शुरुआत बेकापुर स्थित विजय चौक से हुई। इसके बाद यात्रा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद चौक, बाजा पट्टी, मुख्य बाजार, गांधी चौक, राजीव गांधी चौक, आजाद चौक और लोहा पट्टी होते हुए पुनः विजय चौक पर समाप्त हुई। पूरे मार्ग में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से वातावरण गूंज उठा।यात्रा के समापन पर उपस्थित लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और सरकार से आतंक के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा आतंकवाद के खिलाफ देशवासियों की एकजुटता और शहीदों को श्रद्धांजलि देने का प्रतीक है। भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ कोई भी साजिश सफल नहीं होगी और पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है।
Also Read : झारखंड में मौसम ने ली करवट, गर्मी से मिली राहत- जानें अगले एक सप्ताह का हाल
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 27 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : हर 15 दिन पर लगेगा रक्तदान शिविर, चाईबासा में नहीं होगी खून की कमी
Also Read : राजधानी में चौकीदार नियुक्ति परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
Also Read : उत्तराखंड से पूर्वांचल व दिल्ली से बिहार के लिए मुरादाबाद से होकर चलेंगी ये तीन स्पेशल ट्रेनें
Also Read : कल शाम से गायब शहजादा आज इस हाल में मिला
Also Read : आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट, लेकिन BJP नेता कर रहे भड़काऊ बयानबाज़ी : कैलाश यादव
Also Read : हर 15 दिन पर लगेगा रक्तदान शिविर, चाईबासा में नहीं होगी खून की कमी