रांची : झारखंड के 10 हजार शिक्षक आज से हड़ताल पर हैं. शिक्षकों की मांग है कि अनुदान की राशि बढ़ाकर उनको राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए. राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत शिक्षक इन मांगों को लेकर आज से हड़ताल पर हैं. ये वैसे शिक्षक हैं जो सरकार द्वारा अनुदान पर चल रहे स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाते हैं.

हड़ताली शिक्षकों में सुरेंद्र झा और रघुनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने डिग्री कॉलेजों की अनुदान राशि को 4 गुना बढ़ा दिया. इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है, लेकिन सरकार हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. स्कूल व इंटर कॉलेज को लेकर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. सरकार स्कूल व इंटर कॉलेज की अनुदान राशि को बढ़ाने को लेकर गंभीर नहीं है.

उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर 19 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे. हड़ताली शिक्षकों ने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 4 लाख से अधिक नियमित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया गया. इसे लेकर बिहार सरकार ने नियामवली भी बना ली. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार अपने कार्यकाल का 4 साल पूरा करने वाली है, लेकिन अब तक हम लोगों को समायोजित नहीं किया जा रहा है.

Share.
Exit mobile version