हजारीबाग : चौपारण पुलिस ने अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. रविवार को दो ट्रक में लदे 67 मवेशियों के साथ 10 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार की ओर से 02 ट्रकों में अवैध रूप से क्षमता से अधिक मवेशियों को क्रूरतापूर्वक लादकर तस्करी के लिए बंगाल ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चौपारण थाना की पुलिस ने बिहार की ओर से आने वाले ट्रकों की सघन जांच शुरू की. जांच के कम में बिहार की तरफ से आ रहे 14 चक्का ट्रक संख्या बीआर -26 जी -5222 एवं 12 चक्का ट्रक संख्या बीआर 06 जीई -0848 को पकड़ा गया. जांच करने पर पता चला कि दोनों ट्रक में अमानवीय तरीके से मवेशियों को ठूंसकर ले जाया जा रहा है. दोनों ट्रकों को तिरपाल से ढंका गया था. पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया. वहीं मौके से 10 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें: मुख्य चुनाव आयुक्त को मिली Z श्रेणी की वीआईपी सिक्योरिटी
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, कहा- यह घर वापसी नहीं ‘विचारधारा की वापसी’ है