नई दिल्ली: यूपी के हरदोई जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई. यह हादसा बिलग्राम कटरा बिल्हौर हाईवे पर हुआ, जहां एक ओवरलोडेड ऑटो मिनी ट्रक से टकरा गया. घटना के मुताबिक, क्षमता से अधिक सवारियों से भरी ऑटो माधवगंज से बिलग्राम की ओर जा रही थी. करीब दोपहर 12:30 बजे ऑटो के चालक ने अचानक एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में दिशा बदल दी, जिससे ऑटो तेज रफ्तार में आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गई. टक्कर के बाद ऑटो पलट गई और उसमें सवार लोग दूर-दूर फेंक गए, जबकि ट्रक ने ऑटो की छत को पूरी तरह से उड़ा दिया.
हादसे में ऑटो पर सवार 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में 6 महिलाएं, 2 मासूम बच्चे, 1 पुरुष और 1 किशोरी शामिल हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, यह हादसा ओवरलोडिंग और उल्टी दिशा में वाहन चलाने के कारण हुआ. घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद है, जो मृतकों की पहचान करने में जुटी है.