धनबाद : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वहीं जंगल की घेराबंदी करते हुए 3 अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया. जबकि एक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने उनके पास से एक एय़र गन समेत कई सामान बरामद किया है. बता दें कि 31 जुलाई को रात 11 बजे संजय मण्डल कालुबधान ओपी जिला धनबाद अपनी डैटसन कार से जामताड़ा से चालधोवा के रास्ते टुण्डी महाराजगंज जा रहे थे. काशीटांड के पास अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी समेत उनका अपहरण कर लिया और पाटकोल के जंगल में ले गए. अपरणकर्ताओं ने संजय के मोबाइल से उनके परिजनों को कॉलकर दस लाख की फिरौती मांगी. परिजन द्वारा फिरौती मांगने के संबंध में टुण्डी थाना पुलिस को सूचना दी गई. वहीं दो लाख रुपए अपराधियों को दे दिया गया. इस बीच घटना की जानकारी एसएसपी को दी गई. डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता के निर्देश पर फिरौती देने के कुछ ही देर बाद पुलिस की टीम ने पाटकोल जंगल की घेराबंदी कर छापामारी की. पुलिस का दबाव देखकर अपराधी संजय मण्डल को गाड़ी सहित छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने तीन अपराधियों को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अपराधी

हकीम साह, सिकंदर साह, अफजल साह

 बरामद सामान

  • बिना नम्बर का स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल
  • नकद-1,31,000
  • एस कम्पनी का काला रंग का कीपैड मोबाइल जिसमें एयरटेल का सिम लगा हुआ
  • Itel कम्पनी का एंड्रायड मोबाइल जिसमें एक जियो कम्पनी का सिम लगा हुआ
  • एक एयर गन
  • एक JH10CS-6806 काला रंग का स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल
Share.
Exit mobile version