Joharlive Team
चतरा। झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण नीति से प्रेरित होकर नक्सली संगठन के नेता व सक्रिय सदस्य खुद को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर रहे है। आज इसी क्रम में झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वहीं प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। यह सफलता चतरा एसपी ऋषव झा के जरिये मिला है।
एसपी ऋषव झा ने दुर्दांत 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर रघुवंश गंझु उर्फ चिरेतन व एक लाख के ईनामी सब जोनल कमांडर लक्ष्मण गंझू उर्फ पत्थर को समझा कर सरेंडर कराया है। आज एसपी कार्यालय में डीसी दिव्यांशु झा, एसपी ऋषभ झा, सीआरपीएफ190 बटालियन के कमांडेंट पवन बासन व एसडीपीओ अविनाश कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
दुर्दांत रघुवंश ने .303 बोर के एक रायफल, मैगजीन व 8 एमएम का 200 राउंड जिंदा कारतूस व लक्ष्मण ने एक एसएलआर, 7.62 एमएम का 145 राउंड जिंदा कारतूस, तीन एसएलआर मैगजीन, वर्दी व एम्युनेशन के साथ सरेंडर किया है। मौके पर मौजूद उपायुक्त ने दोनों के परिजनों को ईनाम की राशि का चेक सौंपा है।