चेन्नई : तमिलनाडु के तिरुपथुर जिले में शनिवार को एक मिनी वैन के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और अन्य 15 से अधिक लोग घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई, जब 30 से अधिक लोग पहाड़ी मदुरपुलियुर गांव होते हुए सेंबराई गांव में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
इसी दौरान उनकी वैन बिजली के खम्बे से टकरा गई और अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल कर्मियों ने घायलों को तिरुप्पथुर अस्पताल में भर्ती कराया। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।