जम्मू । जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में बुधवार को एक बस के खाई में गिरने से करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए।
पुंछ स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष के प्रवक्ता ने कहा,“अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है और 27 लोग घायल हुए हैं।” उन्होंने कहा कि गली मैदान (सौजियां) से पुंछ की ओर यात्रियों को ले जा रही बस सौजियां के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया।
उन्होंने कहा, “घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है, जबकि अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।”
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा,“पुंछ के सवजियान में एक सड़क दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
श्री सिन्हा ने घोषणा की कि,“मृतकों के परिजनों (प्रत्येक) को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। पुलिस और नागरिक अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने का भी निर्देश दिया गया है।”