पलामू: जिले के बेलवाटिकर स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा से करीब 10.30 लाख रुपये की चोरी हो गई. चोरों ने बैंक की खिड़की और तिजोरी तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया है. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है, जिससे पुलिस को मामले की जांच में मदद मिल रही है. यह घटना रविवार शाम 6:30 बजे की बताई जा रही है, जब बैंक बंद था. सोमवार को जब बैंक कर्मचारियों ने शाखा का ताला खोला, तो अंदर का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए.
बैंक के खिड़की और सेफ रूम का ताला टूटा हुआ था. कर्मचारियों ने जब अंदर जाकर देखा, तो पाया कि चोरों ने तिजोरी का ताला खोलकर लगभग 10.30 लाख रुपये की चोरी कर ली है. वनांचल ग्रामीण बैंक की बेलवाटिकर शाखा की मैनेजर सरोज कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. उन्होंने बताया कि चोरी की रकम 10 लाख से अधिक है, और मामले में आगे की जांच की जा रही है. बता दें कि पुलिस ने घटना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, जिससे चोरों की पहचान और चोरी की वारदात को अंजाम देने के तरीके के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है.