Ranchi : सरकारी तेल कंपनियों ने 6 जनवरी 2025 के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं. राजधानी में पेट्रोल सस्ता हो गया है. आज रांची में पेट्रोल की कीमत 97.86 रुपये प्रति लीटर है, जो पिछले कुछ दिनों में 97.86 रुपये से लेकर 98.70 रुपये तक रही थी.
आज की कीमतों के अनुसार, झारखंड के 8 जिलों में पेट्रोल सस्ता हुआ है जबकि 6 जिलों में इसकी कीमतें बढ़ी हैं. रांची, देवघर, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, और सिमडेगा में पेट्रोल की कीमत में कमी आई है. इनमें से पलामू में 41 पैसे, रांची में 34 पैसे, और देवघर में 28 पैसे की कमी आई है.
वहीं, बोकारो, चतरा, धनबाद, दुमका, रामगढ़, और पश्चिमी सिंहभूम में पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं. बोकारो में पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे की वृद्धि हुई है, जबकि चतरा में 31 पैसे प्रति लीटर अधिक चुकाने होंगे. धनबाद में 4 पैसे, दुमका में 2 पैसे, रामगढ़ में 1 पैसा, और पश्चिमी सिंहभूम में 38 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
जानें आज की पेट्रोल की कीमतें
बोकारो: 98.22 रुपये
चतरा: 99.48 रुपये
देवघर: 97.60 रुपये
धनबाद: 98.17 रुपये
दुमका: 98.20 रुपये
पूर्वी सिंहभूम : 98.20 रुपये
गढ़वा: 99.60 रुपये
गिरिडीह: 99.08 रुपये
गोड्डा: 98.23 रुपये
गुमला: 98.92 रुपये
हजारीबाग: 98.87 रुपये
जामताड़ा: 98.19 रुपये
खूंटी: 97.78 रुपये
कोडरमा: 98.70 रुपये
लातेहार: 99.10 रुपये
लोहरदगा: 98.75 रुपये
पाकुड़: 99.03 रुपये
पलामू: 99.19 रुपये
रामगढ़: 98.42 रुपये
रांची: 97.86 रुपये
साहेबगंज: 99.30 रुपये
सरायकेला-खरसावां: 97.80 रुपये
सिमडेगा: 99.22 रुपये
पश्चिमी सिंहभूम : 99.02 रुपये
स्रोत: goodreturns.in
झारखंड के विभिन्न जिलों में पेट्रोल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. जहां कुछ जिलों में पेट्रोल सस्ता हुआ है, वहीं कुछ जिलों में इसकी कीमत बढ़ी है. यह बदलाव तेल कंपनियों की नीतियों और बाजार की स्थिति के आधार पर हो रहा है.
Also Read : भारत में HMPV वायरस का पहला केस, बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची मिली पॉजिटिव!
Also Read : झारखंड में सोने की 3 समेत 6 खानों की नीलामी का रास्ता साफ, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
Also Read : पांडेय गिरोह के गुर्गे को पलामू में गोलियों से भून डाला, बच्चे का जन्मदिन मनाने आया था मृतक दीपक व भरत
Also Read : शीतलहर का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट