साहिबगंज। तलबरिया गांव के पास भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं 8 लोग घायल हो गए हैं। घटना रंगा थाना क्षेत्र की है। घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा ऑटो और हाइवा के बीच टक्कर के कारण हुआ। खबर के अनुसार ऑटो बरहेट की तरफ से बरहरवा की और आर रही थी और हाइवा सामने से जा रही थी। इसी क्रम में ऑटो का संतुलन बिगड़ने से दोनों के बीच टक्कर हो गई।
हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में मारे गया व्यक्ति ऑटो का चालक बताया जा रहा है जो घटियारी इलाके का रहने वाला है।