Johar Live Desk : संसद में बजट पेश होने से ठीक पहले 1 फरवरी 2025 को सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव 1,100 रुपये की बढ़त के साथ 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. यह लगातार तीसरे सत्र में सोने की कीमतों में वृद्धि का संकेत है.
आज का सोना भाव (Gold Price Today) :
- 99.9% शुद्धता वाला सोना: ₹84,900 प्रति 10 ग्राम (1,100 रुपये की तेजी)
- 99.5% शुद्धता वाला सोना: ₹84,500 प्रति 10 ग्राम (1,100 रुपये की बढ़त)
- 1 जनवरी 2025 को सोना ₹79,390 प्रति 10 ग्राम था, यानी अब तक ₹5,510 (7%) की तेजी आई है.
चांदी के ताजा भाव (Silver Price Today) :
चांदी की कीमत में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शुक्रवार को चांदी ₹850 की बढ़त के साथ ₹95,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि गुरुवार को यह ₹94,150 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
सोने-चांदी में तेजी का कारण :
- वैश्विक बाजार में हाजिर सोने की कीमत 2,800 डॉलर प्रति औंस के पार
- घरेलू बाजार में निवेशकों की मजबूत मांग
- वित्त वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट से पूर्व निवेशकों की उत्सुकता
- अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति का प्रभाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें :
अप्रैल डिलीवरी के लिए कॉमेक्स गोल्ड वायदा 2,842.40 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि दिन के दौरान 2,859.45 डॉलर के नए उच्चतम स्तर को छू लिया.
बजट 2025 से क्या उम्मीदें?
मिराए एसेट शेयरखान के एसोसिएट उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह के अनुसार, निवेशक शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट 2025-26 का इंतजार कर रहे हैं. सरकार की नीतियां सोने-चांदी की कीमतों को प्रभावित कर सकती हैं, इस पर निवेशकों की निगाहें टिकी हुई हैं.
Also Read : महाकुंभ से बोकारो लौट रही बस की हजारीबाग में टक्कर…
Also Read : झारखंड के तापमान में बढ़ोतरी, लोगों को ठंड से मिली राहत
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 01 February 2025 : नए महीने की शुरुआत कैसी रहेगी? जानें राशिफल
Also Read : MVI को परिवहन मंत्री का अल्टीमेटम, बोले- फिटनेस देने में सावधानी बरतें