जमशेदपुर: झारखंड में चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू है. इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर जिला में 12 अंतरराज्यीय और 6 अंतर जिला चेकपोस्ट बनाए गए है. इन चेक पोस्ट पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान बुधवार को कोवाली चेकपोस्ट में जांच करते हुए एक कार को रोक गया. जिसमें तलाशी लेने पर कार से 1.38 लाख रूपये नकद बरामद किए गए. वीडियोग्राफी के बीच कैश को विधिवत जब्त किया गया है.