Joharlive Team
चतरा। जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने चौकीदार से 1.33 लाख रुपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चौकीदार अर्जुन यादव भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से एक लाख 33 हजार रुपये निकाल कर लौट रहे थे तभी काली मंदिर के निकट पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने रुपये भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये।
सदर थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। साथ ही शहर के सभी एंट्री प्वाइंट को सील कर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।