जमशेदपुर : साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड को पेट्रोल कार्ड में मर्ज करने का झांसा देकर कुल 1.28 लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली है। धोखाधड़ी का यह मामला बहरागोड़ा मटिहाना निवासी बंकिम बिहारी करण के साथ हुए है। पीड़ित ने बिष्टुपुर स्थित साइबर थाना में इसकी लिखित शिकायत की है।
पुलिस थाने में दिए गए शिकायत पत्र में पीड़ित की ओर से बताया गया कि गत 20 जनवरी को उन्हें फोन किया। फोन करने वाले ने खुद को SBI क्रेडिट कार्ड मुंबई का कर्मचारी बताया। कहा कि क्रेडिट कार्ड और पेट्रोल कार्ड को एक कर देंगे। इससे अलग-अलग कार्ड रखने को जरूरत नहीं होगी। एक ही कार्ड से दोनो काम हो जाएंगे।वर्तमान में जो कार्ड है उसकी लिमिट भी दूसरे कार्ड में आ जाएगी। नया कार्ड कुछ दिनों में उन्हे मिल जाएगा। इसके लिए कार्ड में दिया हुआ नंबर और OTP बताना होगा। ठग की बातों में आकर पीड़ित ने पूरी जानकारी दे दी। जिसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड और SBI जादूगोड़ा ब्रांच के क्रेडिट कार्ड ने कुल 1.28 लाख निकाल लिए गए।