रांची : राज्य में छोटी-बड़ी कई तरह की योजनाएं चल रही है. जन सुविधाओं को लेकर भी कई काम हो रहे है. इसी कड़ी में नेशनल रूरल इंप्लायमेंट प्रोग्राम (एनआरईपी) के तहत ओल्ड एज को दुरुस्त कराया जाएगा. चिरौंदी स्थित ओल्ड एज होम के लिए 1.13 करोड़ रुपये मिले है. नए निर्माण के साथ पुराने भवन का जीर्णोधार भी किया जाएगा. जिससे कि ओल्ड एज होम में आने वाले बुजुर्गों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके. बता दें कि राजधानी में कई ओल्ड एज होम चल रहे है. लेकिन चिरौंदी के ओल्ड एज में बुजुर्गों की संख्या काफी है.

एक साल में पूरा करना होगा काम

एनआरईपी ने यह टेंडर निकाला है. जिसके तहत भवन के निर्माण व जीर्णोधार के लिए 1 करोड़ 13 लाख 27,500 रुपए खर्च किए जाएंगे. सेलेक्ट की गई एजेंसी को यह काम एक साल में पूरा करना होगा. इस निर्माण के बाद भवन में और लोगों के रहने की व्यवस्था होगी. जिससे कि घर से ओल्ड एज होम लाए गए बुजुर्गों को आराम से रहने की जगह मिल सकेगी.

इसे भी पढ़ें: 3 वर्ष के मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या, 3 गिरफ्तार, 2 फरार

 

Share.
Exit mobile version