शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई का शिकंजा कसा है। सीबीआई ने रांची के होटल बीएनआर और पूरी के होटल बीएनआर के रखरखाव का ठेका और संचालन को लेकर गड़बड़ी के मामले में लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री व बेटे तेजस्वी यादव, आइआरसीटीसी के तात्कालीन एमडी पीके गोयल, राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता व अन्य को आरोपी बनाया है। एफआइआर दर्ज करने के बाद फौरी कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम ने सुबह छह बजे से एक साथ रांची, पूरी, पटना, दिल्ली, गुडगांव में 12 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की।
कोर्ट में लगायी हाजिरी
एक तरफ लालू के ठिकानों पर सीबीआई की दबिश चल रही। वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद ने शुक्रवार को रांची में विशेष सीबीआई अदालत में पेशी दी। चारा घोटाले में लालू के खिलाफ लगातर सुनवाई चल रही। कोर्ट के आदेश पर वह सशरीर उपस्थित हुए।
कहां कहां छापेमारी
सीबीआई की टीम ने पटना में राबड़ी देवी के 10 सरकुलर रोड स्थित आवास, दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी , पूरी और रांची के होटल बीएनआर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, बीएनआर होटल रेलवे की हैरिटेज प्रापर्टी थी। साल 2006 में आईआरसीटीसी ने इसे अपने अधिकार में लिया था।

कौन कौन आरोपी
लालू प्रसाद यादव- पूर्व रेल मंत्री , 10 सरकुलर रोड
राबड़ी देवी- पूर्व मुख्यमंत्री बिहार, 10 सरकुलर रोड
तेजस्वी यादव- उपमुख्यमंत्री बिहार, 10 सरकुलर रोड
सरला गुप्ता- सांसद प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी, तीन मुर्ति लेन
विजय कोचर- डायरेक्टर मेसर्स सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड, होटल बीएनआर चाणक्या के प्रापराइटर, अंसल विल्ला, सतबारी, न्यू दिल्ली
विनय कोचर- डायरेक्टर मेसर्स सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड, होटल बीएनआर चाणक्या के प्रापराइटर, अंसल विल्ला, सतबारी, न्यू दिल्ली
मेसर्स लारा प्रोजेक्ट- मेसर्स डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पटना
पीके गोयल- आईआरसीटीसी के पूर्व एमडी, गुडगांव ,डीएलएफ फेज वन

 

Share.
Exit mobile version