संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद से तंग आकर हरमू हाउसिंग कॉलोनी के एलएस क्वर्टर नंबर 100 में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति ने जहर खाकर जान दे दी। रविवार की सुबह मृतक अशोक शर्मा(65) का शव उनके मकान के बरामदे में मिला, जबकि पत्नी यशोदा देवी (60) का शव बाथरूम में मिला। जहर खाने की वजह से दोनों के शव से झाग निकला हुआ था। मृतक के बेटे पवन शर्मा ने अपने मां- पिता की मौत को संपत्ति विवाद में सुनियोजित हत्या बताया है। अशोक शर्मा मूल रूप से पटना जिले के बिहटा के रहने वाले थे। रांची के बिशप स्कूल में उनकी पांच बसें चलती है। इसके अलावा पटना में भी बड़ी संपत्ति है। वहां द बिशप नाम से स्कूल भी चलता है। 
अकेले रहते थे दंपत्ति
 हरमू हाउसिंग स्थित आवास में अशोक शर्मा और यशोदा देवी साथ रहते थे। जबकि उनका बेटा पवन शर्मा इमली चौक के पास के मकान में रहता है। रविवार की सुबह यशोदा देवी के भाई हरमू स्थित आवास आए, तब अंदर से मकान बंद था। उन्होंने मौके पर दरवाजा खोलने के लिए काफी देर तक आवाज लगायी। लेकिन अंदर से प्रतिक्रिया नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने पवन को मौके पर बुलाया। पवन जब पीछे की बाउंड्री फांदकर मकान में दाखिल हुए तो मां- पिता के शव को अलग अलग जगह पर पड़ा देखा। वहीं पिता के शव के नजदीक बेड पर एक सुसाइड नोट पड़ा था। इसकी सूचना बेटे पवन ने पुलिस को दी। इसके बाद हटिया डीएसपी विकास पांडेय, अरगोड़ा थानेदार रतिभान सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलवाया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट और कई नमूने एकत्र किए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया।  मृतक के बेटे पवन शर्मा के बयान पर अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। 

क्या लिखा है सुसाइड नोट में
सुसाइडल नोट 22 सितंबर की तारीख को ही लिखी गई है। अशोक शर्मा ने अपनी मौत से पहले लिखे सुसाइड नोट में अपने भाई अरुण कुमार शर्मा, उसके पत्नी मंजू देवी, विजय कुमार शर्मा उसकी पत्नी ममता देवी के साथ साथ रेमंड बांस, ब्रांड बांस को अपनी मौत का जिम्मेवार बताया है। लिखा गया है कि उपारोक्त लोगों ने ही मिलकर संपत्ति की लालच में उन्हे टॉर्चर किया। सभी की मंशा थी कि उनकी मौत हो जाए। सुसाइड नोट में अशोक शर्मा ने बेटे से अपनी मौत के जिम्मेवारों को सजा दिलाने की भी बात कही है। पुलिस सुसाइड नोट की छानबीन कर रही है। 

भाईयों से चल रहा विवाद
मृतक के बेटे पवन शर्मा ने बताया कि जिस घर में उनके पिता रहते थे वह जमीन और इमली चौक स्थित 4.50 कट्ठा जमीन पर बने लॉज का बंटवारा विवाद चल रहा है। उनके चाचा अनिल शर्मा, अरुण शर्मा व विजय शर्मा ने टाइटल शूट दायर किया है। इस दौरान दो साल पहले उनके पिता से मारपीट भी की गई थी। मारपीट का मामला उठाने को लेकर उन्हें व पिता को धमकी भी दी गई थी। इसी विवाद के आधार पर पिता और मां की मौत को उन्होंने हत्या बताया है। पवन ने बताया कि पिता की मौत के बाद उनका चचेरा भाई मारपीट के लिए उतारू हो गया था। पवन ने कहा है कि उनके तीनों चाचा की नजर रांची और पटना की संपत्ति पर थी। 

Share.
Exit mobile version