Johar Live Teem : राजकीय श्रावणी मेला, 2019 के पहली सोमवारी के अवसर पर बैैद्यनाथ धाम की धरा पर देवतुल्य श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। बाबा का जलार्पण करने हेतु श्रद्धालु रात्रि से हीं कतारबद्ध होकर अपने होल्डिंग प्वाइंट में विश्राम कर रहे थे। रात्रि 02ः00 बजे तक श्रद्धालुओं की कतार कुमैठा स्टेडियम परिसर में बनाये गए होल्डिंग प्वाइंट तक पहुंच चुकी थी। ऐसे में लाखों की संख्या में आए की सुविधा व सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन पूर्व से हीं होने वाली अप्रत्याक्षित भीड़ को लेकर चैकस था। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के साथ-साथ पूरे रूट लाईन में कतारबद्ध कांवरियों हेतु सुविधा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। पेयजल, साफ-सफाई, बायोटाॅयलेट, लाईट के साथ-साथ उनके भक्ति भावना को जागाए रखने हेतु पूरे रूट लाईन में शिवधून बजाने की व्यवस्था की गयी थी।
सुरक्षा का ध्यान लगातार मंदिर एवं रूटलाईन में तैनात दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व सुरक्षाकर्मियों द्वारा रखा जा रहा है। इसके तहत् रविवार रात 08ः00 बजे से ही पुलिस उप महानिरीक्षक राज कुमार लकड़ा, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह, नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त सुशांत गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस रवि आनंद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, देवघर विकास कुमार श्रीवास्तव के साथ सभी वरीय अधिकारी रूटलाईन, मंदिर के साथ-साथ मेला क्षेत्र में भ्रमण कर अपने कर्तव्यों पर मुस्तैद थे। इसके अलावे पुलिस उप महानिरीक्षक, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार रूटलाईन का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक व उचिव दिशा-निर्देश दिया जा रहा था। नंदन पहाड़, कुमैठा, बीएड काॅलेज, चमारीडीह, सिंहवा, नेहरूपार्क, क्यू काॅम्प्लेक्स कई बार श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर कांवरियों को दी जा रही सुविधिाओं का अवलोकन करते नजर आये उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह।
रूट लाईन निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने हेतु कतार के टेल एण्ड से कतारबद्ध कांवरियां को तेजी से आगे बढ़ाया जाय, ताकि श्रद्धालुओं को ज्यादा देर कतार में न रहना पड़े और उनका शीघ्रतापूर्वक जलार्पण हो जाय और मंदिर से कतार की टेल एण्ड की दूरी में कमी आ सके। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र मे कार्यरत सभी सूचना-सह-सहायता कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, निगम कर्मी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मी एवं सफाई कर्मी भी अपने-अपने कार्य स्थल पर पूरी तहर से मुस्तैद दिखे।पहली सोमवार को लेकर देवनगरी के साथ-साथ पूरा मंदिर प्रांगण गेरूआ रंग से पटा दिखा। रविवार को मंदिर का पट बंद होते ही कांवरियों की कतार बीएड काॅलेज होते हुए नंनद पहाड़ पहुंच गयी थी। पट खुलते ही बाबा बैद्यनाथ को सबसे पहले सरदार पंडा श्री गुलाब नंद ओझा ने कांचाजल अर्पित किया। इसके पश्चात बोल बम व हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर में प्रातः 3ः40 बजे से जलार्पण शुरू हुआ, जो कि अनवरत जारी है। बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण देवतुल्य श्रद्धालु बड़े आराम से करते दिखे। साथ हीं काफी संख्या में कांवरियों द्वारा बाह्य अरघा के माध्यम से बाबा का जलार्पण भी किया जा रहा है। बाह्य अरघा के माध्यम से जलार्पण करने वाले श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में लगे एलईडी स्क्रीन पर बाबा बैद्यनाथ को देखते हुए जलार्पण करते देखे गये। सुलभ और शांतिपूर्ण जलार्पण होने से सभी कांवरिया में काफी हर्ष है एवं बाबा का जलार्पण कर सभी सरकार व जिला प्रशासन की सुविधाओं से संतुष्ट दिखे।