चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के जैंतगढ़ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए परिजनों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए रेलवे ट्रैक पार किया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मालगाड़ी के नीचे से एक मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाकर रेलवे ट्रैक पार किया जा रहा है. इसके बाद एक दर्जन से अधिक लोग बारी-बारी से रेलवे ट्रैक को पार करते हुए मरीज को एंबुलेंस तक ले गए.
क्यों उठानी पड़ी यह जोखिम भरी कदम
मामला मुंडासाही गांव का है, जहां एक व्यक्ति की तबियत अचानक खराब हो गई. उसे चंपुआ अनुमंडल अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों ने 108 नंबर पर एंबुलेंस की मदद ली, लेकिन सड़क की स्थिति खराब होने के कारण एंबुलेंस गांव से एक किलोमीटर पहले ही रुक गई. इसके बाद परिजनों ने मरीज को कंधे पर लादकर अस्पताल तक पहुंचाने की जद्दोजहद शुरू की.
मालगाड़ी ने बढ़ाई मुश्किलें
रास्ते में एक रेलवे ट्रैक था, जहां पर एक मालगाड़ी खड़ी थी. परिजनों ने कुछ देर इंतजार किया कि मालगाड़ी चली जाए और फिर ट्रैक पार कर लें, लेकिन मालगाड़ी काफी देर तक खड़ी रही. इस दौरान मरीज की हालत बिगड़ने लगी, और परिजनों ने तय किया कि जल्दी रेलवे ट्रैक पार किया जाए, क्योंकि और कोई रास्ता नहीं था.
मालगाड़ी के नीचे से पार किया ट्रैक
परिजनों ने जोखिम उठाते हुए स्ट्रेचर को मालगाड़ी के नीचे से सरकाया और एक-एक करके रेलवे ट्रैक को पार किया. इसके बाद स्ट्रेचर पर मरीज को लेकर एंबुलेंस तक पहुंचे, और उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.