बिहार: 28 नवंबर 2024 को जारी हुए 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम में आरा शहर की बबली राज ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. बबली ने अपने पहले ही अटेंप्ट में 8वीं रैंक हासिल कर यह साबित कर दिया कि अगर मेहनत और समर्पण हो तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस बार के परिणाम में खास बात यह रही कि टॉप 10 में 9 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें बबली भी एक हैं. बबली राज का संबंध आरा शहर के ब्लॉक रोड से है. उनके पिता, धर्मेंद्र कुमार यादव, एक शिक्षक हैं और इंदिरा आवास कहथु विद्यालय में सेवारत हैं, जबकि उनकी मां, डॉ. नीलम सिंह, एसबी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. बबली की सफलता में उनके माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
बबली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया, जिन्होंने हमेशा उनके सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव सहायता दी. बबली ने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई डीएवी आरा से की और फिर चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलबी तथा पटना विश्वविद्यालय से एलएलएम की डिग्री हासिल की. बबली के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की तैयारी में कोई भी परेशानी न हो, इसके लिए उन्होंने बबली को पटना शिफ्ट कर दिया था, जहां उसने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से यह सफलता हासिल की.
इस सफलता से न सिर्फ बबली का परिवार बल्कि पूरे जिले में खुशी का माहौल है. बिहार लोक सेवा आयोग की 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 153 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किए गए थे. इस परीक्षा में महिलाएं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और टॉप 10 में 9 तथा टॉप 20 में 16 महिलाएं शामिल हैं.