Ranchi : झारखंड की राजनीति एक बार फिर भारी उथल-पुथल में आ गई है. जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से दावा किया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी में विभाग के तत्कालीन मंत्री, सचिव और अभियंताओं की मिलीभगत थी.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से करोड़ों रुपये के अवैध निकासी के आरोपी कैशियर सह अपर डिविजनल क्लर्क ने स्वीकार किया है कि कमीशन की राशि विभाग के तत्कालीन मंत्री, तत्कालीन सचिव व अभियंताओं में बंटी थी। तत्कालीन सचिव ने पैसे ठिकाने लगाने के लिए ‘गिरिडीह’ जैसे कोडवर्ड का ईस्तेमाल किया…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 22, 2025
मरांडी ने कहा कि विभाग में कार्यरत कैशियर सह अपर डिविजनल क्लर्क ने स्वीकार किया है कि अवैध रूप से निकाले गए फंड को कथित रूप से ‘कमीशन’ के रूप में विभागीय अधिकारियों और तत्कालीन मंत्री के बीच बांटा गया. यही नहीं, पैसे को छिपाने और पहचान से बचाने के लिए कोडवर्ड जैसे ‘गिरिडीह’ का इस्तेमाल किया गया.
सबसे गंभीर आरोप यह है कि यह रकम तत्कालीन मंत्री मिथिलेश ठाकुर के जरिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक भी पहुंचाई गई. मरांडी ने झारखंड सरकार को ‘ठगुआ सरकार’ करार देते हुए तीखे सवाल दागे – “आखिर कब तक झामुमो-कांग्रेस गठबंधन झारखंड को लूटता रहेगा? जब पूरी सरकार लूट में लगी हो, तो युवाओं के लिए रोजगार और राज्य में निवेश की संभावनाएं कैसे पैदा होंगी?”
Also Read : बरौनी स्पेशल ट्रेन अब रांची से होकर गुजरेगी, जानें कब से शुरू होगी सेवा
Also Read : बोकारो फारेस्ट विभाग के कार्यालय में कई कागजातों को खंगाल रही ED
Also Read : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार का आमेर महल में हुआ जोरदार पारंपरिक स्वागत
Also Read : हजारीबाग झील में डूबे आलेख गौरव का श’व कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बहार
Also Read : DC vs LSG : लखनऊ की टीम में बढ़ेगी पेस अटैक की धार, जानें पिच रिपोर्ट
Also Read : बोकारो में भी ED की रेड
Also Read : झारखंड की व्यवस्था हो रही है भीतर से खोखली : बाबूलाल मरांडी
Also Read : झारखंड के इन सरकारी कर्मियों को बड़ी राहत, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला