Joharlive Team
गुमला : कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित पैन आईआईटी कल्याण गुरूकुल गुमला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के लिए बैच नम्बर 59 के 52 युवाओं को उप विकास आयुक्त हरि कुमार केशरी द्वारा हरि झंडी दिखाकर हैदराबाद के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए हुनर का उपयोग कर अपने घर परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने एवं नशा-पान न करने की सलाह दी। उन्होंने गुरूकुल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से संस्थान के अनुभव के बारे में जानकारी ली एवं संस्थान से प्लेसमेंट के लिए रवाना किए गए सभी प्रशिक्षुओं को सुझाव दिया कि जहां भी जाएं मन लगाकर कार्य करें। इसके साथ ही उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध रखने का संदेश दिया। इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने बताया कि नए सत्र के लिए नामांकन जारी है। मौके पर उप विकास आयुक्त सहित वर्तमान प्रधानाध्यापक शोभनाथ सिंह, एरिया मैनेजर मुनमुन कुमार, ब्लॉक मोबलाइजर नितेश मिश्रा, ट्रेनर जॉन टेटे, अरबिंद कुमार, सुखनाथ महतो, मुख-बधिर के प्रधानाध्यापक नन्द किशोर बाबू महान उपस्थित थे।