Giridih : गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह इलाके में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. माहौल बिगाड़ने के लिए पथराव भी हुआ है. लेकिन गिरिडीह पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी वारदात घटने से बच गई. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. नगर थाना प्रभारी शैलेश कुमार और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम।किशोर महतो लगातार इलाके में डटे और चौकसी बरते हुए है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ. बिमल कुमार ने अधिकारियों को कई तरह का दिशा-निर्देश दिए है. सूत्रों के अनुसार, दोनों गुटों के बीच विवाद के बाद स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश की गई और पथराव हुआ. पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़कर स्थिति नियंत्रित की और गश्त बढ़ा दी. एसडीएम श्रीकांत, डीएसपी नीरज कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.
सीसीटीवी फुटेज से पहचान में जुटे है पुलिस अधिकारी
घाटना के बाद से पुलिस की एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. इलाके में लगे सभी कैमरा की जांच चल रही है. इससे पूर्व अधिकारियों ने बताया कि यह विवाद मामूली बात पर भड़का, जिसे तुरंत काबू कर लिया गया. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
गिरिडीह पुलिस ने आम जनता से की अपील
गिरिडीह पुलिस ने घटना के बाद से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. जबकि गलियों में गश्त व सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि हालात अब सामान्य हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. वहीं, किसी तरह की सूचना पर तत्काल पुलिस को कॉल करने का आग्रह किया है.
Also Read: PM मोदी की PS निधि तिवारी कौन हैं, कहां से हैं… जानें पूरी डिटेल्स