JoharLive Team

खूंटी: पिछले दिनों 22 जुलाई की रात खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र में भाजपा नेता मागो मुंडा (65), मां लखमनी मुंडू (60) और भाई लिपराय मुंडा (28) के हत्या मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
मंगलवार शाम डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर ने बताया कि हत्या के पीछे रिश्तेदाराों से जमीन विवाद का मामला सामने आया है। हत्याकांड में 8 अपराधी शामिल थे। इसमें से मुख्य साजिशकर्ता समेत चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अपराधियों में हेठगोवा गांव के रोतोन मुंडू, उसका भाई खेदन मुंडा, सिरका सारूकद उर्फ सोमाय सारूकद व सागर मुंडा शामिल है। पुलिस के अनुसार, इस हत्या के मुख्य साजिशकर्ता मागो मुंडा के रिश्तेदार रोतोन मुंडू एवं उसका भाई खेदन मुंडू हैं।

आरोपियों ने हत्या के लिए पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के चोयता उर्फ सनिका ओड़ेया से संपर्क किया था। रोतोन मुंडू एवं उसके भाई खेदन मुंडू का पहले से पीएलएफआई से संबंध रहा है। इस हत्या के लिए पीएलएफआई के चोयता को 10 हजार रुपए एडवांस दिए गए थे। काम हो जाने पर और रुपए देने की बात तय की गई थी।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के घर से 5 लाख 795 रुपए भी बरमाद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 9 एमएम पिस्टल, दो .315 का कट्टा, दो 9 एमएम का जिंदा कारतूस, दो .315 का खोखा, 9 एमएम का 5 खोखा बरामद किया है।

Share.
Exit mobile version