खूंटी में पुलिस को दोहरी सफलता मिली है। पुलिस ने सरेंडर कर चुके पूर्व भाकपा माओवादी जोनल कमांडर कुंदन पाहन के दस्ते में रह चुके दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। वहीं रांची से पंचघाघ गए युवकों से लूटपाट करने वाले अपराधियों के गिरोह के चार सदस्य भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। खूंटी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि जरंगा गांव निवासी गणेश लोहरा और रूमचू गांव के सनिका मुंडा को अड़की थाने की पुलिस और सीआरपीएफ 157 बटालियन की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि गणेश लोहरा अडकी के गम्हरिया ईट भट्ठे के पास पुलिस और माओवादियों के बीच 28 नवंबर 2010 को हुई मुठभेड़ में शामिल था। उस मुठभेड़ में स्वंय कुंदन पाहन, श्याम पाहन, डिम्बा पाहन, कृष्णा अहीर उर्फ प्रसाद जी भी शामिल थे। इन सबके खिलाफ अड़की थाने में केस दर्ज है। पुलिस को पिछले सात सालों से गणेश की तलाश थी। एसपी ने बताया कि सनिका मुंडा के खिलाफ मुरहू थाने में केस दर्ज है। उसे मुरहू के बलंगा गांव के पास पुलिस ने वर्ष 2014 में हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। सनिका के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था। इन दोनो माओवादियों की गिरफ्तारी में सीआरपीएफ 157 बटालियन के सहायक कमांडेंट राकेश सैनी, थानेदार हरदेव प्रसाद, फिलीप कुजूर, महेंद्र प्रसाद समेत जवान शामिल थे।

पुलिस के हत्थे चढ़े लूटपाट के आरोपी

अपराधी भी चड़े पुलिस के हत्थे
अपराधियों ने बीते दिनों मुरहू के पंचघाघ परिसर में रांची से आए दो पर्यटकों से उनकी बाइक और मोबाइल लूट ली थी। लूट के क्रम में गलती से फायरिंग हो गई थी। जिसमें एक अपराधी ही घायल हो गया था। पुलिस ने इस कांड का खुलासा करते हुए लूटी गई दो में से एक बाइक बरामद की। साथ ही चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों में गोली लगने से घायल तपकरा पाकरटोली निवासी तारीफ खान, अब्दुल खान, माजियाऊल खान और कर्रा के लतरा निवासी गुलफाम खान शामिल हैं। इस कांड में शामिल एक अन्य अपराधी राजेंद्र महतो की तलाश पुलिस को है। खूंटी एसपी ने बताया कांड को अंजाम देने में चार अपराधी राजेंद्र महतो, अब्दुल खान, गुलफाम खान और तारिख खान शामिल थे। घटना के बाद अपराधियों को छिपाने और सहयोग करने के आरोप में जियाउल उर्फ जाहुल खान को गिरफ्तार किया गया। घायल अपराधी को छिपाकर उसका इलाज कराने के क्रम में इस्तेमाल सवारी गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि मो जियाउल पूर्व में कोचा पाकरटोली स्थित इंडियन ऑयल के निर्माणाधीन पाईपलाईन के मशीनों को जलाने के मामले में जेल जा चुका है। इनकी गिरफ्तारी में मुरहू के थानेदार एके दुबे, तोरपा थानेदार अमित कुमार तिवारी, तपकरा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर आजाद और सब इंस्पेक्टर बमबम कुमार शामिल थे। एसपी ने कहा कि पांचवा आरोपी राजेंद्र की गिरफ्तारी और शेष बचे एक बाइक और मोबाइल की बरामदगी भी जल्द ही कर ली जाएगी।

Share.
Exit mobile version