नई दिल्ली : हमास द्वारा इजरायल में आतंकी हमले के बाद इजराइल व हमास के बीच जंग का आज 11वां दिन है. अब तक इजरायली हवाई हमलों में फिलिस्तीन के 724 बच्चों समेत कम से कम 2,670 लोग मारे गए हैं. वहीं, हमास के हमले में भी 1400 के करीब इजरायलियों की मौत हो चुकी है. इसमें 286 सैनिक भी शामिल हैं. इस बीच खबर है कि हमास पर कब्जे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने नेतन्याहू को चेतावनी दे डाली है. उन्होंने हमास पर कब्जा करने के इरादे को गलब बताया है.
नेतन्याहू ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग
इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक विस्तारित इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग की और कहा कि ‘इजरायल हमास को खत्म कर देगा.’ वहीं, इजरायली सेना के सैकड़ों टैंक गाजा से लगी सीमा पर तैनात है और गाजा पर धरती, जल और आकाश से तीन तरफा हमला करने की तैयारी है.
गाजा पट्टी में पानी आपूर्ति शुरू करेगा इजराइल
इधर, व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि इज़रायल ने दक्षिणी गाजा में पानी की आपूर्ति फिर से शुरू करने की पुष्टि की है, जो वर्तमान में पानी की कमी से जूझ रहा है. इज़रायल के ऊर्जा मंत्री काट्ज़ ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच बातचीत के बाद गाजा में जल आपूर्ति फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया.
क्या बोले बाइडन
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को गाजा पर कब्जा करने के खिलाफ चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि गाजा पर कब्जा करना इजराइल के लिए ‘बड़ी गलती’ होगी. बाइडन ने नागरिकों की सुरक्षा का आह्वान करते हुए कहा कि अमेरिका भोजन, पानी और गैस की कमी से राहत दिलाने के लिए भी काम कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘मेरे विचार से गाजा में जो हुआ, उसके लिए हमास जिम्मेदार है और हमास के चरमपंथी तत्व सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.’