आर्मी पब्लिक स्कूल,  नारंगी (असम ) ने शैक्षणिक पदों पर 22 रिक्तियां घोषित की हैं। इसमें पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, स्पेशल एजुकेटर के पद शामिल हैं। सभी नियुक्तियां अनुबंध/एडहॉक आधार पर की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को डाक से आवेदन फॉर्म भेजना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2020 है। 

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), कुल पद : 02
(विषय के अनुसार रिक्तियां)

– कंप्यूटर साइंस, पद : 01
योग्यता : कंप्यूटर साइंस में एमटेक/एमएससी डिग्री होनी चाहिए। 
– फिजिकल एजुकेशन, पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित या समकक्ष विषय में पीजी डिग्री हो।   
मासिक वेतन : 28,375 रुपये।

———————-
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), कुल पद : 16
(विषय के अनुसार रिक्तियां)
 इंग्लिश, पद : 01
– साइंस, पद : 02
– मैथ, पद : 03
– हिन्दी, पद : 02
– संस्कृत, पद : 01
योग्यता  (उपरोक्त सभी विषयों के लिए)
– न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित या समकक्ष विषय में स्नातक डिग्री हो। 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड किया हो। 
वेतनमान (उपरोक्त दोनों पद)
: 93,00 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।

———
प्राइमरी टीचर, कुल पद : 08
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री हो। साथ ही बीएड/ डीईएड किया हो। 
वेतनमान : 93,00 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।


अन्य योग्यताएं (उपरोक्त पदों के लिए)
– आर्मी पब्लिक स्कूल का कम्बाइंड सेलेक्शन स्क्रीनिंग (सीएसबी) एग्जाम पास हो। वैध स्कोर कार्ड होना चाहिए।
– टीजीटी और पीआरटी पद के लिए सीटीईटी/ टीईटी पास होना अनिवार्य है। 
———————-
– स्पेशल एजुकेटर, पद : 01
योग्यता : कम्युनिटी बेस्ड रिहैब्लिटेशन में पीजी डिप्लोमा हो। साथ ही स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा हो। 
वेतनमान 
: 93,00 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।

——
  – म्यूजिक (वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट), पद : 01
योग्यता : म्यूजिक में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता हो। या म्यूजिक में स्नातक डिग्री होने के साथ दो वर्षीय डिप्लोमा हो। 
वेतनमान : 93,00 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।

लाइब्रेरियन, पद : 01
योग्यता : स्नातक हो। साथ ही लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा हो।
वेतनमान : 93,00 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।


आयुसीमा 
–  नए उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष से कम।  
– अनुभवी उम्मीदवारों के लिए 57 वर्ष से कम। (इनके पास बीते दस वर्षों में पांच वर्ष टीचिंग का अनुभव होना जरूरी है।)
 
चयन प्रक्रिया
– लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (http://apsnarangi.com) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दाईं ओर नोटिस बोर्ड सेक्शन में  Situation vacant for various post लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
–  ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ ले ंऔप अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– अब आवेदन फॉर्म का प्रोफॉर्मा डाउनलोड करने के लिए  एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।  इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंट निकाल लें। 
– इस पर व्यक्तिगत ब्योरा, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य जरूरी जानकारियां दर्ज करें। मोबाइल नंबर और ईमेल पता भी दर्ज करें।
– फॉर्म पर निर्धारित जगह पर अपना फोटो चिपकाएं। नीचे की ओर अपने हस्ताक्षर रखें। 
– इसके बाद भरे हुए इस आवेदन फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ तय पते पर भेज दें।  लिफाफे पर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें।

ये दस्तावेज भेजें
– दसवीं का सर्टिफिकेट (जन्म तिथि के प्रमाणिकता के लिए)
– सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र और उनकी मार्कशीट
– कम्बाइंड सेलेक्शन स्क्रीनिंग एग्जाम पास करने का प्रमाणपत्र
– पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (एडमिट कार्ड के लिए)

यहां भेजें आवेदन 
प्रिंसिपल, आर्मी पब्लिक स्कूल, नारंगी, पीओ- सतगांव, गुवाहाटी-781027 (असम)


खास तारीखें
– डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 17 फरवरी 2020
– लिखित परीक्षा का संभावित तिथि : 20 फरवरी 2020
– इंटरव्यू की संभावित तिथियां : 21 और 22 फरवरी 2020

Share.
Exit mobile version