Meerut : अमित कश्यप उर्फ मिक्की को पहले गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया। मिक्की की मौत हत्या न लगे, इस चलते उसकी डेड बॉडी को जहरीले सांप से डसवाया। मिक्की को एक-दो बार नहीं, बल्कि दस बार सांप से डसवाया गया। इसके बाद जिंदा सांप को उसकी बॉडी क नीचे दबा कर छोड़ दिया गया। इल्जाम है कि इस दुस्साहसिक वारदात को मिक्की की पत्नी रविता ने अपने आशिक अमरदीप के साथ मिलकर अंजाम दिया। अमरदीप मिक्की का दोस्त था और उसके साथ टाइल्स लगाने का काम करता था। दिल दहलाने वाली यह वारदात मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का है।
मृतक के घरवालों के अनुसार अमित कश्यप उर्फ मिक्की रोजाना की तरह शनिवार को काम करके रात 10 बजे घर लौटा। खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। उसकी पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। आमतौर पर मिक्की भोरे-भोर जग जाता था, जब रविवार को जब वह नहीं जगा तो सरीब साढ़े पांच बजे घरवाले उसे जगाने उसके कमरे में पहुंचे। उसे आवाज दी पर वह हिला-डुला तक नहीं। जब घरवालों ने उसे हिलाकर उठाने की कशिश की तो उसके शरीर के नीचे एक सांप मिला। यह वाइपर सांप था, जो बहुत ही जहरीला होता है। सांप को देखते घरवालों की चीख निकल पड़ी। उन लोगों ने सांप को हचाने की कोशिश की, पर हटा नहीं पाये। इसके बाद एक सपेरे को बुलाकर सांप को उसके शरीर से अलग किया गया। घरवाले जल्दबाजी में मिक्की को अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घरवालों के अनुसार मिक्की के शरीर पर दस जगह सर्पदंश के निशान थे। घरवालों को कि मिक्की की मौत सांप के काटने से हुई है। घरवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बीते बुधवार को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया तो उसे देख हर कोई चौंक गया। रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ कि मिक्की की मौत सांप के काटने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुयी है। पुलिस का माथा ठनका और शक के आधार पर पुलिस ने मिक्की की पत्नी रविता को उठा लिया। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करती रही, पर जब पुलिस ने अफने स्टाइल से पूछताछ की तो वह टूट गयी। उसने अपने आशिक अमरदीप के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने अमरदीप को भी उठा लिया। दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस को दिये अपने बयान में रविता के आशिक अमरदीप ने बताया कि वह और मिक्की एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों दोस्त थे और साथ में टाइल्स लगाने का काम करते थे। अमरदीप का मिक्की के घर आना-जाना लगा रहता था। कर्ब एक साल पहले मिक्की की पत्नी के साथ उसका अफेयर शुरू हो गया। कुछ रोज पहले मिक्की को इसकी भनक लग गयी, तो उसे रास्ते से हटाने का खतरनाक इरादा बना लिया। बीते शनिवा को रविता अपने पति मिक्की के साथ सहारनपुर में मंदिर गयी थी। लौटते वक्त रविता ने अपने आशिक को फोन किया और कहा कि एक जहरीले सांप का जुगाड़ कर लो, आज ही मिक्की का काम तमाम कर देंगे। इसके बाद अपमदीप ने हमूदपुर सिखेड़ा गांव के एक सपेरे से एक वाइपर सांप एक हजार रुपए में खरीदा।
अमरदीप ने बताया कि लौटने के बाद रात में मिक्की और रविता के बीच झगड़ा हुआ। यह बात रविता ने मुझे फोन पर बताई थी। बीते शनिवार यानी 12 अप्रैल की रात जब घर के सभी लोग सो गए तो रविता ने मुझे फोन कर बुलाया। हमने मिलकर सोते समय अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद बिस्तर पर लाश के नीचे सांप को रख दिया। उसकी पूंछ अमित की कमर के नीचे दबा दी, ताकि सांप भाग न सके और अमित की लाश को डस ले, जिससे लगे कि मौत सांप के डसने से हुई है। वारदात के बाद अमरदीप वहां से भाग गया और रविता सोने चली गयी।
Also Read : किशोरी का इस अवस्था में मिला श’व, दुष्क’र्म के बाद हत्या की आशंका