झारखंड पुलिस माओवादियों पर लगाम लगाने के लिए लेवी से बनायी गई चल-अचल संपत्ति की जब्ती की कार्रवाई कर रही। मंगलवार को राज्य पुलिस मुख्यालय ने माओवादियों के इंवेस्टर के तौर पर चिन्हित मनोज चौधरी व झरीलाल महतो की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया। दोनों नक्सलियों के नाम पर खरीदी गई 7.91 जमीन, तीन पक्के मकान जिनकी कीमत 2 करोड़ 23 लाख 6 हजार 196 रूपये आंकी गई है। ये पैसे दोनों उग्रवादियों ने अपने सहयोगियों के साथ मिकर अर्जित की थी। राज्य पुलिस ने अबतक कुल 21 उग्रवादियों की चल- अचल संपत्ति जब्त की है। चौकानें वाली बात यह है कि मनोज चौधरी पूर्व में तोता बेचकर परिवार का गुजर बसर करता था। गिरिडीह में उसने बीपीएल कार्ड भी लिया था। मनोज छद्म नाम मनोज गोयल का इस्तेमाल कर भी जमीन की खरीद करता था। 25 लाख के ईनामी माओवादी नेता अजय महतो, रामदयाल महतो, पतिराम मांझी उर्फ अनल दास, मनोज चौधरी व झरीलाल महतो के खिलाफ 17 सीएलए एक्ट और यूएपीए एक्ट के तहत गिरिडीह में मामला दर्ज किया गया था।
कौन कौन की संपत्ति जब्त होगी
निवेशक मनोज चौधरी की अर्जित संपत्ति
– गिरिडीह नगर में टावर चौक के पास 6 डिसमिल परती जमीन, रेलवे स्टेशन के सामने 6 डिसमिल में बना तीन मंजिला अर्धनिर्मित मकान।
– मधुबन में पुराने ओपी के सामने मनोज चौधरी व उसके मां- पिता के नाम पर खरीदी जमीन। फॉरेस्ट चेकनाका के पास 44 डिसमिल, प्रकाश भवन के पास 86 डिसमिल, पुराना ओपी के बगल में 31 डिसमिल जमीन, प्रकाश भवन के पास में 184 डिसमिल जमीन। कुल 2.25 एकड़ जमीन, तीन पक्के मकान जिनकी कीत 1.68 करोड़ आंकी गई है।
झरीलाल महतो, निमियाघाट ने माओवादियों के पैसे से यहां खरीदी संपत्ति
– झारखंड कॉलेज डुमरी के बगल में 1.76 एकड़, मधुबन बिरनगढ़ा मौजा में छह डिसमिल, बिरनगढ़ा में ही 3 डिसमिल।
– मां दुकनी देवी के नाम डुमरी में 1.10 एकड़, डुमरी में विनोद महतो के नाम के नाम से 10 डिसमिल, छोटे भाई की पत्नी उमा देवी के नाम पर 6 डिसमिल, कैलाश महतो के नाम पर 100 डिसमिल, चाची ललिया देवी के नाम पर 12 डिसमिल, दोस्त की बेटी बॉबी देवी के नाम पर 22 डिसमिल, बहन यशोदिया देवी के नाम पर 60 डिसमिल, चचेरे भाई रामेश्वर महतो के नाम पर 4 डिसमिल, मधुबन में मां दुकनी देवी के नाम पर 3 और पांच डिसमिल का परती प्लाट।
पूर्व में 19 उग्रवादियों की संपत्ति हुई जब्त
राज्य पुलिस पूर्व में माओवादी रोहित यादव, नुनूचंद महतो उर्फ नुमा उर्फ गांधी, रणविजय महतो उर्फ नेपाल महतो, सत्यनारायण रेड्डी, कुन्दन यादव उर्फ कुन्दन जी, मनोज कुमार, अभिजीत यादव उर्फ बनवारी उर्फ महावीर, रविन्द्र गंझू, उर्फ सुरेन्द्र गंझू कुल 08 माओवादी, टी0पी0सी0 के रिजनल कमांडर आक्रमण जी उर्फ रविन्द्र गंझू उर्फ रामबिनायक सिंह भोक्ता, जोनल कमांडर लक्ष्मण गंझू उर्फ कोहराम, अमर सिंह भोक्ता उर्फ गगन गंझू, भीखन गंझू उर्फ दीपक भोक्ता, सदस्य कमलेश गंझू एवं श्याम भोक्ता, पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप, जोनल कमांडर जीदन गुड़िया, गुज्जु गोप उर्फ दादा, सब-जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप की संपत्ति जब्त की है।