JoharLive Teem : धनबाद स्थित पीएमसीएच जच्चा और बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर सरायढेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती, जिस कारण दोनों की मौत हुई। देर रात तक जच्चा बच्चा को अस्पताल में दिए गए ट्रीटमेंट की रिपोर्ट और दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन डटे रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए चिकित्सकीय कर्मचारी मौके से फरार हो गए।

लोदना निवासी गर्भवती रेखा देवी (27 वर्ष) को तड़के साढ़े तीन बजे परिजनों ने पीएमसीएच में भर्ती कराया था। सुबह 11 बजे रेखा ने बच्ची को जन्म दिया। उपचार बाद बच्ची को डॉक्टरों ने कमजोर बताते हुए वेंटीलेटर पर डाल दिया, जबकि रेखा देवी को नार्मल बताया। दोपहर 2 बजे के बाद डॉक्टरों ने नवजात की मौत की सूचना दी। तब परिजन रेखा से बातचीत कर रहे थे। डॉक्टरों ने भी बताया था कि रेखा ठीक है। शाम पांच बजे के बाद रेखा ने भी इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। परिजनों को रात नौ बजे इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद परिजन भड़क गए और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया।

रेखा की शादी गंसाडीह निवासी मंटू माली से 2017 में हुई थी। उसके पति और पिता अरूण कुमार समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। रेखा के भाई जितेंद्र मालाकार ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। देर रात परिजन सरायढेला थाना भी पहुंचे और कार्रवाई की मांग पर डटे रहे। वे दोषी चिकित्सकों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

Share.
Exit mobile version